लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इन दिनों सर्द हवाओं का प्रवाह लगातार जारी है. रात में ठंड के कारण कनकनी भी महसूस होती है. हालांकि दिन के समय धूप निकल जाने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. आईएमडी के अनुसार 11 फरवरी से बिहार में हवा की दिशा बदल कर पुरवैया हो जाएगी. जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि कुछ जिलों में 12-15 फरवरी तक बारिश का भी पूर्वानुमान है.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 10 फरवरी से 12 फरवरी तक के अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यून्तम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
यानी 12 फरवरी के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग पटना के अनुसार शुक्रवार को बिहार का सबसे ठंडा शहर 4.8 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा. सबसे गर्म शहर 25.3 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा.