HomeBiharनीतीश सरकार ने 55 आईएएस अधिकारियों को दिया प्रमोशन, 2 DM तो...

नीतीश सरकार ने 55 आईएएस अधिकारियों को दिया प्रमोशन, 2 DM तो 3 बने नगर आयुक्त

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन भी हो रहा है. सोमवार (5 फरवरी) को 55 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. इनमें 2011, 12, 13 और 14 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इनमें दो अधिकारियों को जिलाधिकारी भी बनाया गया है तो तीन को नगर आयुक्त बनाया गया है.

2011 बैच के आईएएस अधिकारी रजनीकांत को लखीसराय का डीएम बनाया गया है. 2013 बैच के आईएएस अधिकारी मो. मकसूद आलम को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है, साथ में बंदोबस्त पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को बेगूसराय का नगर आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा अधिकांश अधिकारियों को संयुक्त सचिव बनाया गया है. 2011 बैच के अनिल चौधरी को मधुबनी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. समस्तीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी को बनाया गया है.

इसके साथ ही 2011 बैच के आईएएस अधिकारियों में भू अर्जन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विभाग के निदेशक सह संयुक्त सचिव सुशील कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव किशोरी चौधरी, राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान, ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव उज्जवल कुमार सिंह, पर्यटन निदेशालय के निदेशक के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर प्रतिनियुक्त विनय कुमार राय, कटिहार के बंदोबस्त पदाधिकारी नरेश कुमार झा, राज्यपाल सचिवालय के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार, जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव शशांक शेखर सिन्हा, राज निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के संयुक्त सचिव निर्मल कुमार, किशनगंज के बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव धीरेंद्र पासवान, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद मंडल, सहरसा के बंदोबस्त पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी और मधेपुरा के बंदोबस्त पदाधिकारी ब्रजेश कुमार को प्रमोशन दिया गया है.

इसके अलावा 2013 बैच के आईएएस अधिकारी में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, राजस्व परिषद के सचिव अनिल कुमार झा, संसदीय कार्य विभाग के संयुक्त सचिव नवीन, भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक जयप्रकाश सिंह, बिहार विकास मिशन और मंत्रिमंडल सचिवालय के उप मिशन निदेशक आलोक कुमार, गृह विभाग के संयुक्त सचिव अनिमेष पांडे शामिल हैं.

इनके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश शर्मा, जहानाबाद के बंदोबस्त पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद, बिहार तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त सचिव अरुण चंद्र वर्मा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की संयुक्त सचिव गीता सिंह, खगड़िया के बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर साह, मंत्रिमंडल सचिवालय के संयुक्त सचिव निशीथ वर्मा, ब्रेडा के उपनिदेशक सुधांशु कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव संजीव कुमार सिन्हा शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments