HomeBihar'भारत रत्न के हकदार थे लालकृष्ण आडवाणी', ललन सिंह ने पीएम मोदी...

‘भारत रत्न के हकदार थे लालकृष्ण आडवाणी’, ललन सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

लाइव सिटीज, पटना: अपने एक दिवसीय दौरे पर जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से परिसदन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि दिए जाने को लेकर कहा कि हमने ट्वीट कर आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को बधाई दी है.

वहीं ललन सिंह ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने के लिए पीएम की तारीफ की और कहा कि आडवाणी जी इसके हकदार थे. वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री से ललन सिंह की मुलाकात को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. हम सदन के सदस्य हैं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है.ललन सिंह ने कहा कि बिहार की राजनीति अब बहुत अच्छी दिशा में जा रही है. एकदम शुद्ध हवा में जा रही है.

महागठबंधन से अलग होने के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि यह मीडिया का काम नहीं है ये हम लोगों का काम है, जो सही निर्णय था वो निर्णय हमारे आदरणीय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने लिया. नए सरकार के विकास का विजन के सवाल पर सांसद ने कहा कि मुंगेर में पुरानी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यो का पहले चर्चा कीजिए और जब 2024 में जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो पुनः नया विजन सोचेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments