लाइव सिटीज, पटना: बिहार के दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. पहले से दोनों नेताओं के पास सीआरपीएफ की वाई श्रेणी की सुरक्षा थी. जेड प्लस सर्वोच्च सुरक्षा घेरा माना जाता है. इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवानों की तैनाती होती है. इनका काम संबंधित व्यक्ति की 24 घंटे सुरक्षा करनी होती है. गौरतलब है कि बिहार की नई सरकार में बीजेपी कोटे से इन दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
जेड प्लस सुरक्षा को जानें
जेड प्लस श्रेणी वीवीआईपी को दी जाती है
पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार जैसे नेताओं को ये सुरक्षा मिली हुई है
इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो तैनात होते हैं
ये जवान हर तरह से ट्रेंड होते हैं
किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं
इनके पास मॉर्डन टेकनॉलजी के हथियार होते हैं