लाइव सिटीज, पटना: नौकरी के बदले जमीन मामले में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की गई. ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. अब अगला नंबर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की है. मंगलवार को तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी तेजस्वी यादव से अब पूछताछ करेगी.
बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने पिछले दिनों लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजा था लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. सोमवार को लालू यादव को ईडी के सामने पेश होना पड़ा. तेजस्वी यादव से मंगलवार को पूछताछ की जाएगी.
सोमवार को ईडी के पटना कार्यालय में लालू यादव को पेशी के लिए बुलाया गया था. पिता के साथ बेटी मीसा भारती भी गई थी. मीसा भारती से 5 फरवरी को पूछताछ की जाएगी. सोमवार को ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान कई सवालों के जबाव मांगे गए.