HomeBiharसुबह इस्तीफा शाम को शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बने बिहार के...

सुबह इस्तीफा शाम को शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बने बिहार के CM, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

लाइव सिटीज, पटना: राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. सुबह इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावे 8 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे. शपथ ग्रहण के दौरान समर्थकों की ओर से नारे लगते रहे. समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.

नीतीश कुमार जहां मुख्यमंत्री बने हैं, वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने हैं. शपथ लेने वालों में जेडीयू से विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, बीजेपी से प्रेम कुमार और जेडीयू के श्रवण कुमार शामिल हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मंत्री बन रहे हैं. इसके अलावे जेडीयू कोटे से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हम संरक्षक जीतनराम मांझी, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम बड़े चेहरे मौजूद हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments