HomeBiharपटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन, सीएम आवास पर...

पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन, सीएम आवास पर नीतीश कुमार फहराया झंडा

लाइव सिटीज, पटना: गांधी मैदान में राज्यपाल ने झंडोत्तोलन किया और गांधी मैदान में पैरेड में शामिल टुकड़ियों की सलामी ली. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने झंडात्तोलन किया. इसके बाद स्कूली छात्रों के बीच जलेबी और मिठाई वितरित की. झंडोत्तोलन के बाद पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो गया है. इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

राज्यपाल राजेंद्र विश्नाथ आर्लेकर गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडा फहराया. इस मौके पर कई मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. झंडोत्तोलन से पूर्व जवानों ने राज्यपाल को सलामी दी. इसके बाद झंडा स्थल पहुंचकर झंडा फहराया. इस मौके पर राज्यपाल ने वीर सैन्य जवानों को सम्मानित करने के साथ-साथ अपने भाषण में बिहार और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

सीएम नीतीश कुमार के आवास पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन जिया गया. नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन करने बाद प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस मौके पर आजादी के लिए लड़ने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए नमन किया. सीएम ने कहा कि वीर सपूतों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना गांधी मैदान में तरह तरह की झांकी निकाली गई. 14 विभागों की ओर से झांकी निकाली गई, जिसमें करीब 250 से ज्यादा कलाकार इसमें हिस्सा लिए. झांकी में जन कल्यानकारी योजना, समाज सुधार, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति सहित कई विषयों पर झांकी निकाली गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments