HomeBiharनीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल से मिलने पहुंचे, मांझी ने कर दिया...

नीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल से मिलने पहुंचे, मांझी ने कर दिया ‘खेला होबे’ वाला पोस्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सियासत में उस समय बड़ा ट्विस्ट सामने आया जब सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंच गए। इस दौरान करीब आधे घंटे से ज्यादा दोनों ही नेताओं की ये मुलाकात हुई। नीतीश कुमार के साथ विजय कुमार चौधरी भी मौजूद हैं। पहले एक सरकारी कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी थे। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिले। मंगलवार को अचानक हुई इस मुलाकात के बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट किया। जिसे लेकर सूबे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया

जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बंगला में कहते हैं खेला होबे, मगही में कहते हैं खेला होकतो, भोजपुरी में कहते हैं खेला होखी, बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं। जीतन राम मांझी के इस पोस्ट पर सूबे में सियासी पारा चढ़ गया। इसकी चर्चा इसलिए भी होने लगी क्योंकि नीतीश कुमार इसी बीच अचानक राज्यपाल से मिलने लगे। जिसे लेकर कई तरह की सियासी अटकलें लगने लगी।

पूर्व सीएम मांझी ने इससे पहले 19 जनवरी को भी एक बिहार के सियासी हालात पर एक ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि ‘दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है। राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। जो भी हो राज्यहित में होगा। जय बिहार।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments