लाइव सिटीज, पटना: सीट बंटवारे पर लालू यादव के बयान पर बिहार सरकार केमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वो बड़े नेता हैं, उनकी बात पर विश्वास करना चाहिए. ऐसे इन सभी मामलों पर बड़े नेता ही बात करेंगे. हम इस मामले पर कुछ नहीं बोल सकते हैं, हम तो छोटे नेता हैं. उन्होंने कहा कि समय पर सब कुछ हो जाएगा.
दरअसल लालू यादव ने आज ही अपने बयान में कहा है कि सीट शेयरिंग इतना जल्दी नहीं हो जाता है, सब हो रहा है. समय पर हो जाएगा. श्रवण कुमार से जब बार-बार पूछा गया कि सीट बंटवारे पर देरी नहीं हो रही है क्या, इस पर उन्होंने कहा कि आप लोगों में से कोई उम्मीदवार है क्या. अगर कोई उम्मीदवार है तभी हम जवाब देंगे.
नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी कोई इच्छा नहीं रही है, नीतीश कुमार खुद नहीं चाहते हैं वह प्रधानमंत्री बने लेकिन उनके पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मटेरियल हैं.