लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 202 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू 27 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया था। जिसमें कुल 439 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
आयोग ने जानकारी दी है कि लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर “मार्कशीट” कॉलम के अन्तर्गत प्रकाशित किये जायेंगे। उम्मीदवार अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि अथवा निबंधन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 208 पदों पर भर्ती निकाली थी। इनमें 83 पद अनारक्षित के थे। 21 पद ईडब्ल्यूएस, 38 ईबीसी, 24 पद ओबीसी, 34 एससी, 02 एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 6 पद आरक्षित थे। 9 सितंबर से 28 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चली थी।