HomeBiharबिहार में 15 जनवरी तक कपकपाती ठंड का अलर्ट, मौसम विभाग ने...

बिहार में 15 जनवरी तक कपकपाती ठंड का अलर्ट, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील

लाइव सिटीज, पटना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में 15 जनवरी तककपकपाती ठंड पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम की पूर्वानुमान को देखते हुए विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील की है और कहा है कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. जब धूप न निकले तो बीमार और बुजुर्ग घर से बेवजह बाहर नहीं घूमें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो बिहार में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इस वजह से पूरा प्रदेश को कोहरे की चपेट में है. शुक्रवार को सुबह से प्रदेश में धूप नहीं खिली और कोहरा के कारण विजिबिलिटी काफी कम देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग की माने तो इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश में आज शुक्रवार को लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द पछुआ हवा बहने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है और न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है.

पटना मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के दक्षिण बिहार के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई वहीं उत्तर बिहार के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली. कल गुरुवार को प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस भी सबौर का दर्ज किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments