लाइव सिटीज, पटना: लंबे अंतराल बाद मकर संक्रांति पर एकबार फिर राबड़ी आवास गुलजार होगा। जी हां, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में इस बार राबड़ी आवास में दही-चूड़ा भोज का बड़ा आयोजन होगा, जहां I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं का जुटान होगा। इसके साथ ही कई और खास शख्स मेहमान बनेंगे।
इस बार 14 और 15 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जाएगा। चुनावी साल में I.N.D.I.A गठबंधन की एकजुटता के लिए इस भोज का आयोजन किया जा रहा है। आरजेडी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद मीसा भारती के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता स्वागत में उपस्थित रहेंगे।
दही-चूड़ा भोज के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि लालू यादव के स्वस्थ्य होने पर ‘दही-चूड़ा भोज’ का आयोजन हो रहा है। इस दौरान वह खुद अपनी पार्टी और सहयोगियों को दही परोसते हुए भी नजर आते रहे हैं। फिर से एकबार ये नजारा देखने को मिल सकता है।