लाइव सिटीज, पटना: पिछले कई दिनों से चल रही ललन सिंह की इस्तीफे की खबरों पर आखिरकार मुहर लग गई है. दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. सूत्रों के अनुसार ललन सिंह ने पद खुद छोड़ने की पेशकश की थी.अब पार्टी की कमान खुद सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे.
ललन सिंह की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब नीतीश कुमार ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली है. दिल्ली में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जोश में नारा लगाया. कहा, ‘देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह में कोई अंतर नहीं है. इसलिए बदला गया है कि देश में लोकसभा का चुनाव है. इंडिया गठबंधन की मजबूरी है कि वो लोग नीतीश कुमार को लेकर चलें.
बता दें कि पिछले कई दिनों से ललन सिंह के पार्टी पद से इस्तीफा देने की खबरें आ रही थीं. हालांकि कि पार्टी का कोई भी नेता इसपर खुलकर बोलने से बचता दिखा. खुद ललन सिंह ने इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी. लेकिन अब दिल्ली में चल रही जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पार्टी पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है.
ललन सिंह के इस्तीफे के साथ ही नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली है. बता दें कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव बैठक के दौरान किया है. वहीं नीतीश के खास मंत्री अशोक चौधरी ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था.