लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 दिनों बाद मीडिया के सामने आकर बयान देने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। नीतीश कुमार द्वारा नाराजगी की बात को सिर से नकारे जाने के बाद अब विरोधी दल निशाना साधने लगे हैं।
सीएम नीतीश कुमार द्वारा नाराजगी से इनकार करने पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला है और कहा है कि भले ही वे कितना भी दिखावा कर लें लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था।
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की पार्टी का विलय हो जाए या फिर दोनों अलग-अलग रहें लेकिन अब उनका कुछ होने वाला नहीं है। 2024 और 2025 के चुनाव में हमलोग मिलकर इन दोनों को सत्ता से हटाएंगे।वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आज पार्टी अटल जी की वजह से ही इतनी ऊंचाई पर पहुंची है। हम सभी लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है।