लाइव सिटीज, पटना: विवाद के बाद बिहार राजभवन ने साल 2024 की छुट्टी कैलेंडर में बदलाव कर दिया है और 4 नये छुट्टी को जोड़ा गया है जिसमें प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद,बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर अब महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अवकाश की घोषणा की गई है.
राजभवन द्वारा जारी नये कैंलेडर के अनुसार अब छुट्टियों की संख्या 89 से बढ़कर 93 हो गयी है जबकि 2023 में कुल छुट्टियों की संख्या 92 थी.बताते चलें कि राजभवन ने 14 दिसंबर को साल 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया था जिसमें कुल 89 छुट्टियां थी.इसमें एक माह की गर्मी छुट्टी और 12 रविवार थे.इस कैलेडंर में कई महुपुरूषों की जयंती की छुट्टी को खत्म कर दी गई थी जिसकी वजह से वाद-विवाद शुरू हो गया था.
अब राजभवन ने नये सिरे से छुट्टी में बदलाव किया है.अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को छुट्टी रहेगी,वहीं श्रीकृष्ण जयंती पर 21 अक्टूबर को गुरूनानक जंयती पर अवकाश 15 नवंबर को और राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर 3 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है.