HomeBiharमिचौंग के बाद पछुआ हवा का प्रभाव शुरू, घना कोहरा छाया, तापमान में...

मिचौंग के बाद पछुआ हवा का प्रभाव शुरू, घना कोहरा छाया, तापमान में भारी गिरावट

लाइव सिटीज, पटना: चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद बिहार के तापमान में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश रुकते ही तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. आज से बिहार वासियों को दिसंबर वाली ठंड का एहसास होगा. पछुआ हवा का भी प्रभाव शुरु हो गया है. अब बारिश तो नहीं होगी लेकिन घना कोहरा और तापमान में गिरावट दर्ज होने वाली है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आशीष कुमार के अनुसार राज्य के उत्तरी, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के एक या दो स्थानों में अगले 48 घंटों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक चक्रवाती तूफान के बाद आज का मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा. धूप खिली रहेगी लेकिन तापमान में गिरावट होने वाली है. 08 दिसंबर की रात्रि से 10 की सुबह तक अधिकांश भागों मे घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 10 दिसंबर से 12 दिसंबर के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments