HomeBiharडालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने गई टीम का विरोध, पेट्रोल छिड़क कर...

डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने गई टीम का विरोध, पेट्रोल छिड़क कर शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने चटकाई लाठी

लाइव सिटीज, रोहतास: लंबे समय से डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों में रह रहे लोगों का कहना है कि उनका आशियाना छीन लिया जाएगा तो कहां जाएंगे. प्रशासन की ओर से 29 नवंबर को जब क्वार्टर खाली कराने का अभियान चलाया गया तो उस वक्त भी लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था. उसके बाद यहां के निवासियों को एक हफ्ते का समय दिया गया था जो आज 7 दिसंबर को पूरा हो गया.

एक बार फिर जब टीम क्वार्टर खाली कराने पहुंची तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने पहुंची टीम को हालात काबू में करने को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ी. प्रदर्शन कारियों में से एक शख्स ने खुदपर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने शख्स को कस्टडी में ले लिया है और लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा.

बता दें कि न्यायालय के निर्देश पर डालमियानगर स्थित रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर खाली कराने को लेकर प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुंची, जहां स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया. अभियान के दौरान डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा एसडीपीओ विनीता सिन्हा सीओ अनामिका कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सहित काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात किया गया था.

दरअसल डालमियानगर के मॉडल स्कूल के नजदीक जैसे ही प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुंची तो काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर विनती करने लगे. इस दौरान विरोध स्वरूप कुछ लोग जमीन पर भी लेट गए. इसी दरमियान एक शख्स ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश करने लगा और खुद को आग लगाने की कोशिश की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments