HomeBiharINDIA गठबंधन की बैठक में जाएंगे नीतीश कुमार, कहा- 'मैं चाहता हूं...

INDIA गठबंधन की बैठक में जाएंगे नीतीश कुमार, कहा- ‘मैं चाहता हूं सभी मिलकर काम करें’

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में वो जरूर जाएंगे. उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है. उनहें कोई पद नहीं चाहिए.

सीएम नीतीश ने कहा कि खबरे छप रही थीं कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबियत खराब थी. अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीज़ें तय कर ली जाए. मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में हैं, मेरी बातें उठती हैं. मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है. मुझे कोई पद नहीं चाहिए सिर्फ गठबंधन को मजबूत करना है

सीएम नीतीश ने कहा कि अब समय नहीं है. इस काम को लेकर मेरा व्यक्तिगत कुछ नहीं है. मैं प्रधानमंत्री पद के रेस में नहीं हूं. वहीं, कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम में हार जीत लगी रहती है. कांग्रेस को भी अच्छा वोट मिला है. 

वहीं, 10 दिसंबर को पटना में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि मीटिंग में जरूर शामिल होंगे. आगे उन्होंने कहा कि ये लोग देश में जाति आधारित गणना कराते तो कितना फायदा होता. विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो कितना बिहार का विकास होता. बिहार एक पौराणिक धरती है. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो काफी अच्छा होगा. राज्य के हित में अपना काम करता रहता हूं. हम लोग पूरी तरह से एकजुट हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments