HomeBiharतीन राज्यों में मिली हार पर बोली जेडीयू, कहा - अगर साथ...

तीन राज्यों में मिली हार पर बोली जेडीयू, कहा – अगर साथ लड़ें होते तो परिणाम ही कुछ और होता

लाइव सिटीज, पटना: चार राज्यों में हुए चुनाव के आये परिणाम के बाद अब सियासत गरमा चुकी है. तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत के बाद इंडिया गठबंधन में हलचल पैदा हो गई है. कांग्रेस को इस हार के लिए जिम्मेवार बताया जा रहा है. वहीं, अब बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में हुए चुनाव से बहुत कुछ सिखने की जरूरत है. जो परिणाम सामने आये हैं. उससे साफ दिख रहा है कि इंडिया गठबंधन में जो अलग अलग घटक दल है. उन्हें समझदारी से काम करना होगा. सबको एकजुट होना होगा. 

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन ने एक जुट होकर चुनाव नहीं लड़ा है. हमने ये शुरू से कहा था कि हमें समझदारी से एकजुट होना होगा. तब ही हम बीजेपी को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है तो इसमें सभी को शामिल होना चाहिए. इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान तो कांग्रेस को ही हुआ जो की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस गठबंधन की पहल रखी थी और इसकी शुरुआत पटना से हुई थी. ऐसे में अब हम ये उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस सभी क्षेत्रीय दलों को सम्मान देगी और एक साथ लेकर चलेगी. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर चुनाव लड़ने पर कोई शक है ही नहीं उनके ही प्रसास से तो इंडिया गठबंधन बना है. हम सब ने मिलकर ये फैसला लिया था कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है. बैठक में ये तय हुआ था कि पहले बीजेपी को सत्ता से हटाए और फिर सभी क्षेत्रीय दलों को सही जगह मिल सके ताकि वो आगे चुनाव लड़े. विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को कोई जल्दबाजी नहीं है. हमारा तो केवल एक ही लक्ष्य है कि बीजेपी को मिलकर हराना है और देश को बीजेपी मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि हम सब को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना होगा और अगर ऐसा नहीं किया तो परिणाम सबके सामने है कि कैसे तीन राज्यों में हार का स्वाद चखना पड़ा है.  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments