HomeBiharचुनाव खत्म होते ही महंगाई की पहली किस्त जारी, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर...

चुनाव खत्म होते ही महंगाई की पहली किस्त जारी, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर और नए साल की शुरुआत से पहले देश की ऑयल कंपनियों ने जोर का झटका दिया है. दिसंबर महीने के पहले दिन 1 तारीख को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया है. नए रेट आज से लागू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनियों ने तकरीबन 21 रुपये की वृद्धि की है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.राजधानी दिल्ली में कॉमर्शिल गैस सिलेंडर के नए दाम बढ़कर 1796.50 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर में मिलता था.

देश की तेल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक LPG सिलेंडर के नए दाम अपडेट हो गए हैं. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में कॉमर्शिल गैस सिलेंडर के नए दाम 1796.50 रुपये हो गए हैं. पहले 1755.50 रुपये में मिलता था. वहीं, मायानगरी में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम भी लागू हो गए हैं. नए रेट 1749 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1728 रुपये में आता था. वहीं, कोलकाता में नए रेट बढ़कर 1908 रुपये हो गए हैं. पहले 1885.50 रुपये था. वहीं, चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 1968.50 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1942 रुपये में उपलब्ध था.

ऑयल कंपनियों ने 14 किलोग्राम के सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं. तेल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस के दाम 903 रुपये हैं. वहीं, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments