लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जा रही दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में एकबार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। कुछ दिनों के अंदर ही BPSC द्वारा तीसरी बार शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
फिलहाल BPSC ने एकबार फिर से संशोधित परीक्षा तारीख़ की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक अब बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी। 7 दिसंबर को दोनों पाली में परीक्षा होगी। इसके साथ ही 8 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
7 दिसंबर तो संगीत और कला विषय की परीक्षा आयोजित होगी। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग 9-10 की परीक्षा होगी। वहीं, 8 दिसंबर तो हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला की परीक्षा होगी।