HomeBiharशिक्षक अभ्यर्थियों के बड़ी खबर, BPSC अध्यक्ष ने दियाआश्वासन, 2 दिनों के...

शिक्षक अभ्यर्थियों के बड़ी खबर, BPSC अध्यक्ष ने दियाआश्वासन, 2 दिनों के लिए खुलेगा पेमेंट गेटवे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बीपीएससी शिक्षक बहाली के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने में अभ्यर्थियों को कई तरह की परेशानी हो रही है. कई अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन का पेमेंट करने के बाद भी पोर्टल पर भुगतान करने को कहा जा रहा है. इसी बात से परेशान शिक्षक अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उसी दौरान अध्यक्ष अतुल प्रसाद अपनी गाड़ी से कहीं निकल रहे थे. तभी गेट पर अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर उनका घेराव कर दिया. अध्यक्ष ने कुछ अभ्यर्थियों को बुलाया और उनकी समस्याएं सुनी.

अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों की समस्याओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके बाद अभ्यर्थी अतुल प्रसाद जिंदाबाद का नारा लगाते हुए वापस घर लौटे. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पहले कुछ अभ्यर्थियों की समस्याएं सुनी. समस्या वाजिब लगी तो अपनी गाड़ी घुमाकर चैंबर में गए और फिर अभ्यर्थियों को पूरी बात रखने के लिए बुलाया. अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट की समस्या जिनके साथ फंसी हुई है. उनके लिए पेमेंट गेटवे 25 नवंबर के पहले 1 से 2 दिनों के लिए खोला जाएगा.

शिक्षक अभ्यर्थी लीजा अब्बास ने बताया कि दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में पहले रजिस्ट्रेशन करना है. फिर पेमेंट करना है और उसके बाद फॉर्म भरा जाना है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उन लोगों ने समय पर पूरी कर ली थी और उसके बाद पेमेंट भी कर दिया है. पेमेंट करने का आखिरी डेट 17 नवंबर था और फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 25 नवंबर है. पेमेंट गेटवे पर पेमेंट सक्सेसफुल दिख रहा है, अकाउंट से पैसा कट गया है. लेकिन बावजूद इसके जब फॉर्म भरने जा रही है तो बताया जा रहा है पेमेंट इनकंप्लीट है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments