लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर महागठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सूबे की लचर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि छठ महापर्व के दिन भी अपराधियों के कोहराम से अशांत और असुरक्षित रहा बिहार। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बिहार की सच्ची तस्वीर यही है।
उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों के बुलंद हौसले के आगे कानून दम तोड़ रहा है और अपराधियों के सामने नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने घुटने टेक दिए हैं। बिहार का हर नागरिक आज यदि खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है तो इसके पीछे लचर कानून व्यवस्था है। उचित निर्णय लेने की क्षमता न तो मुख्यमंत्री के पास है और न ही उपमुख्यमंत्री के पास। दोनों जन अपनी कुर्सी संभालने में लगे हुए हैं।
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि यह घमंडिया गठबंधन बिहार के नहीं बल्कि अपने हित के लिए एक हुआ है। बिहार की जनता बहुत जल्द ऐसी निरीह और लाचार सरकार से अपना पीछा छुड़ाएगी और प्रदेश में न्यायप्रिय और सुशासन के लिए बीजेपी की सरकार स्थापित करेगी।