HomeBiharबिहार प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को IAS में मिली प्रोन्नति..जानें कैसे...

बिहार प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को IAS में मिली प्रोन्नति..जानें कैसे बढ़ जाएगा रूतबा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा(BAS) के 60 अधिकारियों के लिए खुशखबरी है.उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) में प्रोनन्त करने का निर्णय लिया गया है.यूपीएससी बोर्ड की पटना में आयोजित बैठक में लिया गया है.इन निर्णय से जुड़ी अधिसूचना जनवरी माह तक जारी कर दी जाएगी उसके बाद इन सभी 60 अधिकारियों को आधिकारिक रूप से आईएएस के रूप में प्रोन्निति मिल जाएगी.प्रोन्नति के बाद इन्हें संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थापन किया जायेगा.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 359 अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं.पहली बार इतने बड़े पैमाने पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति हुई है.दरअसल बिहार मे तीन साल का बैकलॉग बचा हुआ था.

पटना मे आयोजित यूपीएससी बोर्ड की बैठक में सभी तीनों साल के बैकलॉग को खत्म करते हुए कुल 60 अधिकारियों के प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया है.इससे पहले 2018 और 2019 को जोड़कर 26 बीएएस अधिकारियों को आईएस में प्रोन्नति मिली थी.इस बार 2020 के 27,2021 के 24 और 2022 के 9 बीएएस अधिकारियों को आईएसएस में प्रोन्नित दी गयी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments