लाइव सिटीज, पटना: छठ महापर्व शुक्रवार से शुरू हो गया है औरमौसम में बदलावभी नजर आने लगा है. नवंबर में ठंड बढ़ने की संभावना पहले से ही थी और अब राज्य के ज्यादातर इलाकों में रात और सुबह के समय ठंड ज्यादा लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे में ज्यादातर जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को बिहार में सबसे अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी पूपरी का और सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज का 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुछ जिलों को छोड़कर राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि दिन के समय आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है.
छठ पर्व को लेकर मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन जारी की है. जिसके मुताबिक 19 और 20 नवंबर को बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.