HomeBiharसीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण,...

सीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: महापर्व छठ के मद्देनजर राजधानी पटना स्थित गंगा घाटों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टीमर के जरिए निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री में मौजूद थे. प्रशासन भी सीएम नीतीश के निरीक्षण के दौरान पूरी तरह से चौकस दिखा. सीएम नीतीश को जो भी कमियां नजर आईं उन्होंने ऑन स्पॉट निर्देश देकर उसे ठीक कराया.

बता दें कि छठ पूजा शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ 2023 को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. उन्हीं तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम नीतीश निकले हुए थे. स्टीमर से ही उन्होंने प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया. ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो

गौरतलब है कि एक महीने पूर्व लगातार जिला प्रशासन, पटना नगर निगम समेत कई विभाग के लोग गंगा घाटों पर पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करने में जुटें हैं. जहां अब तैयारी अंतिम चरण में है. एक से दो दिनों में गंगा घाट पूरी सुविधाओं से लैस होकर छठ व्रत के लिए सार्वजनिक कर दिया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गंगा घाटों को पूरी तरह सुविधाओं से लैस करने का आदेश दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments