लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नया अंदाज दिखा है जिसमें वे मीडियाकर्मियों से सवाल-जवाब करने के बजाय हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं..वो भी एक बार नहीं बल्कि बार-बार…
नीतीश कुमार का यह अंदाज उस समय दिखा जब वे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर नेहरू पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद बाहर निकले रहे थे.इस दौरान मीडिया की टीम भी वहां मौजूद थी.आम तौर पर नीतीश कुमार श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हैं और संबंधित महापुरूषों के व्यक्तित्व की चर्चा करते हैं पर आज सीएम नीतीश कुमार बदले-बदले से नजर आ रहे थे.उन्हौने मीडिया कर्मियों से बात नहीं की और कैमरे के सामने ही मीडियाकर्मियों को प्रणाम करते नजर आये.
बताते चलें कि नीतीश कुमार के बयान और तल्ख तेवर इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है.विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उनके दिए हुए दो बयानों ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी है.वे पीएम नरेन्द्र मोदी एवं विपक्षी दलों के साथ ही महिला संगठनों और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के निशाने पर आ गए हैं.हलांकि नीतीश कुमार पहले भी मीडियाकर्मियों पर एकपक्षीय खबर को तवज्जों देने का आरोप लगाते रहे हैं पर आज उन्हौने मीडियाकर्मियों से किसी तरह की शिकायत करने के बजाय सीधे-सीधे हाथ जोड़ लिया वे भी एक बार नहीं बल्कि बार-बार..
इससे पहले सीएन नीतीश कुमार ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए.उन्हौने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि दी.सीएम नीतीश के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,वित्त मंत्री विजय चौधरी,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा समेत कई अन्य मंत्री,विधायक,विधान पार्षद एवं अन्य नेता शामिल हुए.