HomeBiharबिहार में प्रधानाध्यापक के 11 हजार 334 पदों पर होगी बहाली,जानें किन्हें...

बिहार में प्रधानाध्यापक के 11 हजार 334 पदों पर होगी बहाली,जानें किन्हें मिलेगा मौका

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक बनने का बड़ा अवसर है.1.20 लाख शिक्षक की नियुक्ति के बाद अब बिहार में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की प्रकिया शुरू होने वाली है.इसके लिए सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है और जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग इस भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी करेगी

मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11 हजार 334 स्कूलों के लिए प्रधानाध्यापक की नियुक्ति होगी.इस नियुक्ति के बाद सरकारी स्कूलों को स्थायी प्रधानाध्यापक मिल सकेंगे.अभी अधिकांश स्कूलों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के जरिए काम चलाया जा रहा है.

इस बार की भर्ती में अभ्यर्थियों को राहत दी जा रही है.पिछली बार प्रधानाध्यापक अभ्यर्थियों के लिए 10 साल का अनुभव आवश्यक था पर इस बार 8 साल अनुभव वाले शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे.इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली, 2023 को स्वीकृति मिल चुकी है.

बताते चलें कि इससे पहले भी शिक्षा विभाग के अधियाचना पर बीपीएससी ने 6 हजार 421 प्रधानाध्यापक के पदों के लिए भर्ती निकाली थी और इस भर्ती परीक्षा में महज 421 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए थे.यानी पहले के 6 हजार प्रधानाध्यापक के पद पहले से खाली हैं और हाल ही में नीतीश कैबिनेट ने 5 हजार 334 प्रधानाध्यापकों के नये पदों की स्वीकृति दी है.दोनो पदों को मिलाकर 11हजार 334 पदों पर एक साथ भर्ती परीक्षा ली जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments