HomeBiharBihar Assembly Winter Session : आज विधानसभा में पेश होगा बिहार में...

Bihar Assembly Winter Session : आज विधानसभा में पेश होगा बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल

लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. आज विधानसभा में बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पेश किया जाएगा. ऐसे तो सभी दलों ने आरक्षण बढ़ाने का समर्थन किया है, इसलिए बिहार विधानसभा से पास कराना कोई मुश्किल काम नहीं होगा.

लेकिन, विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामादार होने के पूरे आसार हैं. 8 नवंबर को सदन में मुख्यमंत्री के व्यवहार को लेकर भाजपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था और सदन की कार्यवाही चल नहीं पाई थी.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 से शुरू होगी और आज प्रश्न काल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न ले जाएंगे.

संबंधित विभाग के मंत्री इसपर जवाब देंगे. प्रश्न काल के बाद शून्य काल में भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सदन में उठाएंगे और फिर ध्यानकर्षण में सरकार के तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments