लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. विधानसभा सत्र की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश होगा. जिस पर 9 नवंबर को सदन में चर्चा होगी और चर्चा के बाद सरकार सदन से उसे पास करवाएगी. आज शोक प्रस्ताव भी पेश होगा और सदस्यों की तरफ से श्रद्धांजलि दी जाएगी
विधानसभा में सबकी नजर जातीय गणना रिपोर्ट पर भी होगी, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जब भी सत्र शुरू होगा, तभी सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी. ऐसे में देखने होगा कि सरकार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पेश करती है या नहीं.
ऐसे तो आज प्रश्नकाल नहीं होगा लेकिन विपक्ष की ओर से कई मुद्दों पर सरकार को सदन के बाहर और सदन के अंदर घेरने की तैयारी है. ऐसे में सदन की कार्यवाही आज से ही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. कानून व्यवस्था, जातीय गणना और शिक्षक बहाली जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे के सामने होगा.