HomeBiharनीतीश कुमार ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती को लेकर क्या कहा ? पीएम...

नीतीश कुमार ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती को लेकर क्या कहा ? पीएम मोदी पर खूब कसा तंज…

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक नियुक्ति पर बिहार में मचे सियासी घमासान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। सीएम नीतीश ने बीपीएससी शिक्षक बहाली पर सवाल उठाने और घोटाले के आरोप लगाने वालों पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष यूं ही अंड बंड बोलते रहता है। शिक्षक नियुक्ति में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता लगातार शिक्षक बहाली पर सवाल उठा रहे हैं।

सीएम नीतीश ने बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति पर उठ रहे सवालों को बेमानी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। विपक्ष यूं ही अंड बंड बोलते रहता है। पहले ये लोग कहां बोलते थे।

बता दें कि विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत बीजेपी कई नेता शिक्षक बहाली में गड़बड़ी के आरोप लगा चुके हैं। एनडीए में शामिल HAM, एलजेडी और आरएलजेडी जैसी पार्टियां भी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बीपीएससी बहाली में पैसे देकर शिक्षकों की नौकरियां देने के आरोप लगाए। वहीं, चिराग पासवान ने डोमिसाइल नीति को गलत बताया और बाहरी उम्मीदवारों को नौकरी देने का विरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments