HomeBiharभारतीय जनता पार्टी का मतलब है कमिटमेंट', सम्राट चौधरी का दावा

भारतीय जनता पार्टी का मतलब है कमिटमेंट’, सम्राट चौधरी का दावा

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के दानापुर के सगुना मोड़ स्थित हाईटेक अस्पताल परिसर में भाजपा द्वारा आयोजित ब्लॉक पंचायत सदस्य कार्यशाला का उद्धघाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. सम्राट चौधरी के साथ बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पार्टी सांसद रामकृपाल यादव और विधायक नंद किशोर यादव सहित कई नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार, लालू यादव के साथ-साथ पूरे महागठबंधन की सरकार पर जोरदार निशाना साधा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले हमारी सरकार बनने से पहले इतनी कम राशि आती थी कि विकास के काम पूरे नहीं होते थे, 13 वीं वित्त आयोग के रिपोर्ट के आधार पर बिहार जैसे गरीब राज्य को विकास के नाम पर मात्र साढ़े छह हजार करोड़ रुपए दिए गए लेकिन जब नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी तो 14 वें वित्त आयोग के गठन के बाद साढ़े छह हजार करोड़ सीधा बढकर 18 हजार करोड़ हो गए. 15 वीं वित्त आयोग में 25 हजार करोड़ की राशि पंचायत व नगर निकाय में विकास के लिए आवंटित की गई.

उन्होंने नीतीश व लालू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में बालू व भूमि माफियाओं का राज कायम है. महागठबंधन की सरकार ठगबंधन की सरकार है, इनसे बिहार की जनता का भला नहीं होने वाला है. नरेंद्र मोदी की सरकार कमिटमेंट वाली सरकार है, जनता से किया वादा पूरा किया जाता है. वहीं मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पंचायती राज और नगर निकास व्यवस्था को मजबूत कर ही बिहार और देश का विकास किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments