लाइव सिटीज, पटना: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वाधान में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ दिनांक 6.7,8,9 10 दिसम्बर – 2023 को सम्पन्न होने जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में आज प्रातः 7:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ, कंकड़बाग, पटना के प्रांगण से प्रभात फेरी रथ यात्रा के साथ निकाली गई। जिससे नागरिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष छोटू सिंह (जदयू), मनीष कुमार (युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी) ज्ञान प्रकाश (व्यवस्थापक P.Y.P. पटना ) डॉ. मनोज जी डॉ० नरेंद्र एवं गायत्री परिवार के गणमान्य लोगों के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस भव्य प्रभात फेरी में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष एवं युवाओं की भागीदारी रही । आपको बता दें कि यज्ञ हमारे मानव संस्कृति की विरासत और परंपरा का अभिन्न अंग है, ये सभी के बीच शांति और सकारात्मकता का प्रतीक है। इस प्रभात फेरी के माध्यम से सभी नगर वासियों को भावभरा निमंत्रण दिया गया कि इस महायज्ञ में सभी की जन भागीदारी हों।
सब की आहुति इस महायज्ञ में लगे जिस से एक येसी दिव्य ऊर्जा का संचार हो जो जन-जन के बीच जाय एवं पूरे वातावरण को परिष्कृत करें जिससे बिहार में एक नवीन ऊर्जा का संचार हो एवं बिहार वासियों के जीवन में सुख समृद्धि आये इसी उद्देश्यों को लेकर पूरे बिहार वासियों की भागीदारी होने जा रही है ।