HomeBiharबिहार के बड़े-बड़े पत्रकार दिखे साथ, चुनाव में अखबार, टीवी नहीं मोबाइल...

बिहार के बड़े-बड़े पत्रकार दिखे साथ, चुनाव में अखबार, टीवी नहीं मोबाइल का दिखेगा जलवा…

लाइव सिटीज, पटना: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा शनिवार को दो दिवसीय परिचर्चा की शुरुआत पटना में हुई। इस कार्यक्रम में देशभर के कई दिग्गज शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि वेब मीडिया के द्वारा पलक झपकते ही सूचना एवं संचार देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है।

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने कहा कि वेब मीडिया आज सही मायने में सूचना क्रांति का प्रतीक है। वेब मीडिया के माध्यम से लोगों की पहुंच देश और दुनिया तक हो चुकी है। किसी जानकारी को प्राप्त करने के लिए उन्हें अब अधिक समय देने का इंतजार नहीं करना पड़ता है। लोगों की आवाज बहुत ही कम समय में देश और दुनिया तक वेब मीडिया के माध्यम से पहुंच जाती है। सूचना का बहुत बड़ा तंत्र बन चुका है इससे समाज में कोई कुरीतियों न फैले इसका ध्यान रखते हुए काम करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार और वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों के सहयोग से आने वाले समय में इस पर काम करना होगा। मंत्री संजय झा ने कहा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। इस कार्यक्रम में लाइफ सिटीज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेश्वर जी, आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) संजय द्विवेदी, एडिटर्स गिल्ड के पूर्व महासचिव एन.के. सिंह, कशिश न्यूज़ के संपादक अशोक मिश्रा, नेटवर्क18 समूह के समूह संपादक ब्रजेश कुमार सिंह, एबीपी नेटवर्क न्यूज़ गैदरिंग के संपादक राजीव कमल, पंजाब केसरी, बिहार/झारखंड के संपादक प्रवीण झा सहित राष्ट्रीय और स्थानीय कई पत्रकारो ने शिरकत किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments