लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पटना जिले में दशहरे की रात एक उपसरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वारदात पालीगंज के इमामगंज की है। मृतक का नाम सुभाष पासवान बताया जा रहा है। मंगलवार देर रात बदमाशों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया, फिर चार गोली मारकर फरार हो गए। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। पालीगंज थाना पुलिस मामले की हत्या की जांच में जुटी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
घटना दशहरे की रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने चार खाली खोखा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार दशहरा की देर रात जब सभी लोग लंका दहन और रावण वध के बाद अपने घरों के आराम फरमा रहे थे तब अपराधी सक्रिय हुए। अपराधियों ने एक परिचित से उप सरपंच को पार्टी मनाने के लिए घर से बुलवाया। पार्टी शुरू ही हुई थी कि अपराधियों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उप सरपंच के शरीर में एक के बाद एक चार गोलियां उतार दीं। इसके बाद मौके से चलते बने।
उपसरपंच की हत्या किसने और क्यों की यह अभी सवालों के घेरे में है। एक के बाद एक चार गोलियों की तड़तड़ाहट से इमामगंज थर्रा उठा। दशहरे का उमंग मातमी सन्नाटा में तब्दील हो गया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उप सरपंच के मित्र के घर से शव को बरामद कर लेने के बाद उसे पटना एम्स पोटमोर्टम के लिए भेजा।