HomeBiharसमस्तीपुर में जदयू सांसद के घर के बगल में बैंक से लाखों...

समस्तीपुर में जदयू सांसद के घर के बगल में बैंक से लाखों की लूट, SBI कर्मचारियों को बनाया बंधक

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. अपराधियों ने जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट ‍बैंक की शाखा में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने स्टेट बैंक के करपुरीग्राम शाखा से चार लाख रुपये लूट लिए हैं. इसके साथ ही, लूट का विरोध करने पर बैंक के गार्ड और एक ग्राहक को रिवाल्वर की बट से मारकर घायल कर दिया है. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गयी है. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गयी है

बड़ी बात ये है कि एसबीआइ के जिस ब्रांच में ये लूट की घटना हुई है, उसे बगल में ही जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर का घर है. बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि छह की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधी बैंक में दाखिल हुए और उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों ने ग्राहकों के पास से ढाई लाख और बैंक से दो लाख की लूट की है. इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. बैंक के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments