HomeBiharरावण वध देखने के लिए जा रहे हैं गांधी मैदान तो हो...

रावण वध देखने के लिए जा रहे हैं गांधी मैदान तो हो जाएं अलर्ट, घर से निकलने से पहले देखें नई ट्रैफिक व्यवस्था

लाइव सिटीज, पटना: विजयदशमी को लेकर गांधी मैदान में 24 अक्टूबर को रावण वध किया जायेगा. इसको लेकर लाखों लोगों की भीड़ गांधी मैदान में इकठ्ठा होगी. जिसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ जरुरी बदलाव किए गए हैं. दिन के 1 बजे के बाद गांधी मैदान की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. लोगों को रावण वध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पैदल आना पड़ेगा.

लोगों को गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 से गांधी मैदान में प्रवेश मिलेगा. लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी गेट से निकल सकते हैं. मैदान और इसके आस-पास हाई क्वालिटी के 91 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. ये फिक्स्ड बुलेट और पीटीजेड कैमरा है, जिससे बारीक नजर रखी जा सकती है.

1. भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा.

2. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

3. जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा. इस मार्ग पर सामान्य आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

4. आयुक्त कार्यालय के सामने (जेपी गंगा पथ पर गोलम्बर) से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

5. रामगुलाम चौक से जेपी गोलम्बर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

6. गांधी मैदान के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन/ ठेला/ खोमचा आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा

7. ठाकुरबाड़ी मोड़ / बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

8. IMA हॉल / होटल पनास / ट्वीन टावर / मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर भी किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा.

9. अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम (कारगिल चौक) की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा

10. बुद्धमार्ग में कोतवाली \”टी\” से पुलिस लाईन तिराहा तक पूरब (गांधी मैदान) की ओर जाने वाले सभी मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments