HomeBiharकैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, लालू-नीतीश...

कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, लालू-नीतीश की विचारधारा पर किया कटाक्ष

लाइव सिटीज, पटना: बिहार बीजेपी राजधानी पटना के बापू सभागार में गुरुवार को कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में मना रही है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. इस दौरान जेपी नड्डा ने कैलाशपति मिश्र के जीवन पर प्रकाश डाला. बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं को कई संदेश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के समय मुझे याद है कि कदम कुआं में मैं जयप्रकाश नारायण के घर के आसपास कभी ना कभी किसी न किसी बहाने आया करता था. सुशील मोदी, रविशंकर, राजेंद्र गुप्ता अश्विनी चौबे ये सब लोग उन दिनों जय प्रकाश नारायण के साहित्य में आंदोलन को आगे बढ़ने का काम कर रहे थे. 

उस समय लालू और नीतीश भी कदम कुआं के चक्कर लगाया करते थे. ये लोग कहां से चले थे और सत्ता सुख के लिए समझौता करने वाले इन लोगों की राजनीतिक विचारधारा कहां से चली गई और कहां पहुंच गए. संपूर्ण क्रांति और सामाजिक न्याय से निकलकर ये कहां पहुंच गए. यह अभी हम सब लोगों ने देखा.

जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने बिहार को मुसीबत में देखा है, मैंने बिहार में नेतृत्व को किस तरीके से समझौता करते हुए लोगों को हितों के खिलाफ काम करते हुए देखा है. मैंने वह भी समय देखा है जब कांग्रेस पार्टी को एक तरफ समर्थन मिलता था और कांग्रेस पार्टी अपने लोगों के हित के सिवाय कुछ नहीं की. लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा वह भी हमने देखा है जब सामाजिक न्याय का नारा लगा करके आने वाले लोग अपने परिवारों की और अपने घरों में अपने तिजोरियों में धन भरने की सिवाय कोई काम नहीं किया, लेकिन मैं यह गौरव के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिहार को हमेशा मुख्य धारा में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments