HomeBiharआज मोक्ष की नगरी गयाजी धाम आ रहे हैं उप राष्ट्रपति जगदीप...

आज मोक्ष की नगरी गयाजी धाम आ रहे हैं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पितरों का करेंगे पिंडदान

गया में गुरूवार से पितृपक्ष मेले की शुरूआत हो गई है और पिंडदान करनेवाले लोगों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में आज देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शुक्रवार को गया पहुंच रहे हैं. यहां वह अपने पितरों का पिंडदान करेंगे।  उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट किया गया है. 

बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति शुक्रवार की सुबह 9:15 से लेकर 9:35 तक गया एयरपोर्ट से पांच नंबर गेट होते हुए पितृपक्ष मेला क्षेत्र में आएंगे. पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड करेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट को पहुंचेंगे और उसके बाद विष्णुपद सड़क मार्ग से आएंगे। जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गया के विष्णुपद में तर्पण करेंगे।  माना जा रहा है कि करीब ढाई से 3 घंटे तक वे विष्णुपद में रहेंगे. इसके बाद उनका प्रस्थान 12:00 बजे से 12:30 के बीच होगा।

वहीं, जिला प्रशासन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गया विष्णुपद में तर्पण कार्यक्रम को देखते हुए कई रूटों में आगमन नहीं करने की अपील की है. जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि सुबह 9:15 से 9:35 तक गया एयरपोर्ट पर पांच नंबर गेट होते हुए भी बिपार्ड बाईपास होते हुए नारायणी पुल बंगाली आश्रम रोड बंद रहेगा।  सभी आमजन एवं पंडा समाज के लोगों से अपील की है कि इस रूट में उस समय लोगों का आवागमन न करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments