HomeBiharजीतम राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी...

जीतम राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर कसा तंज , कही ये बड़ी बात

लाइव सिटीज, पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर निशाने पर लिया है. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही मुंह मियां मिट्ठू बनें, लेकिन बिहार में 17 साल से जिस तरह उन्होंने बिहार में काम किया है, उसका इतिहास आगे लिखाएगा तो उनकी भर्त्सना ही लिखी जाएगी.

मांझी ने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि नीतीश कुमार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ है, पुल पुलिया टूटे हैं और नौजवानों ने पलायन किए हैं. नीतीश कुमार का नाम लोग ब्लैकलिस्टेड के रूप में जानेंगे. सीएम नीतीश पर हमला बोलने के साथ ही जमुई में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के गरीब बचाओ आम सभा में को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने जमुई लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी भी ठोक दी.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा जमुई में आयोजित गरीब बचाओ आम सभा के मंच से हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने जमुई लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी की दावेदारी की बात कही. अपने संबोधन में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जमुई लोकसभा सीट से पहले सांसद भोला मांझी हुए थे और इस इलाके में उनके जाति के लोगों की संख्या अधिक है, इसलिए वह चाहेंगे कि एनडीए जमुई सीट हम पार्टी को दे. बेटे और पूर्व मंत्री संतोष सुमन की मांग पर पिता जीतन राम मांझी ने भी हामी भरी. बता दें कि जमुई लोक सभा सीट से चिराग पासवान दो बार से सांसद चुने जा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments