HomeBiharRJD सांसद मनोज झा के बयान के बहाने बिहार का राजनीतिक पारा...

RJD सांसद मनोज झा के बयान के बहाने बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ा,जानिए आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: RJD सांसद मनोज झा के ठाकुर को लेकर दिए गये बयान के बाद आरजेडी के साथ ही पूरे बिहार का राजनीतिक पारा बढ़ गया है.उनके बयान पर सबसे पहले आरजेडी के ही विधायक चेतन आनंद ने सवाल उठाया तो सहयोगी जेडीयू और कांग्रेस भी नसीहत देते नजर आ रही है , जबकि बीजेपी ने भी मनोज झा को इस बयान के लिए आरजेडी पर निशाना साधा है.वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा का बचाव कर रही है और उनके द्वारा ठाकुरों को लेकर पढ़ी गयी कविता को प्रसंग से अलग हटकर पेश करने का आरोप विरोधियों पर लगा रही है.

बतात चलें कि महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में बोलते हुए आरजेडी सांसद सांसद मनोज झा ने एससी एसटी के साथ ही ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण देने की मांग की थी.उन्हौने इस बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि था वह इस बिल को दया भाव की तरह पेश कर रही है. उन्होंने कहा था कि दया कभी अधिकार की श्रेणी में नहीं आ सकती है।अपने बात को मजबूती देने के लिए मनोज झा ने ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़कर अपने अंदर के ठाकुरों को मारने का आह्वान किया था।उन्हौने ये कविता सुनाई थी-

मनोज झा के इस बयान पर सदन में तो कुछ खास हंगामा नहीं हुआ पर बाद में आरजेडी के ही विधायक चेतन आनंद(पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बेटे) ने उनके बयान का विरोध किया .उन्हौने फेसबुक पोस्ट कर विरोध किया ।चेतन आनंद ने कहा कि वे मनोज झा के विचारों का पुरजोर विरोध करते हैं। मनोज झा सिर्फ ठाकुरों की कविता क्यों सुनाते हैं उन्हें ब्राह्मणों पर भी कविता सुनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मनोज झा ठाकुरों को विलेन बता रहे हैं। आपको ठाकुरों से एलर्जी है। दुनिया में इतनी सारी कविताएं हैं उन्हें इस्तेमाल कर लेते। आप ब्राह्मण हैं इसलिए आपने ब्राह्मणों के विरोध में कविता नहीं पढ़ी। आपके लोग आपको जीने नहीं देते, इसलिए आपने उनके खिलाफ कविता नहीं पढ़ी।

चेतन आनंद ने आगे कहा कि मनोज झा जनता से माफी मांगे। हम चूड़ी पहनकर नहीं बैठेंगे।चेतन आनंद ने ये भी कहा कि मुझे शर्म आती है राज्यसभा में बैठे हमारे जाति के लोग ये सब सुनते रहे। मैं सदन में रहता तो धरना देता, प्रदर्शन करता, चुपचाप नहीं सुनता। इसमें हमारे समाज के लोगों की गलती है जो अपने समाज को इतना कुछ सुन लिया। कुछ लोग पार्टी में रहकर ए-टू-जेड फॉर्मूला बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसे लोग जो मुंह में आता है बक देते हैं।मनोज झा का बयान समाजवाद नहीं है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। चूड़ी पहनकर नहीं बैठेंगे, चुपचाप तमाशा नहीं देखेंगे। इसे हम पार्टी फोरम पर उठाएंगे। एक-दो जात को लेकर राजनीति नहीं होती। मैं अपना नाम चेतन आनंद लिखता हूं…आप क्यों नहीं मनोज लिखते हैं झा क्यों लगाते हैं।

आरजेडी विधायक चेतन आनंद के विरोध को दरकिनार करते हुए आरजेडी ने मनोज झा का बचाव किया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि लोगों ने मनोज झा के बयान को गंभीरता से नहीं से सुना है. उनके पूरे भाषण को सुनना चाहिए उसके बाद सही भाव पता चल पायेगा.कुछ लोग इसमें तरह-तरह की बातें निकाल रहे हैं वो कहीं से भी सही नहीं है.इसमें किसी की भावना भड़काने जैसा कुछ नही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments