HomeBiharबीएड और डीएलएड में 100% अटेंडेंस अनिवार्य, अनुपस्थित हुए तो होगी ये...

बीएड और डीएलएड में 100% अटेंडेंस अनिवार्य, अनुपस्थित हुए तो होगी ये कार्रवाई

लाइव सिटीज, पटना: बीएड और डीएलएड में 100 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. बिहार के सभी राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में इसे बार से इसे लागू किया जाएगा. पहले इन प्रशिक्षक कार्यक्रम के लिए उपस्थिति 85 फीसदी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. शोध और प्रशिक्षण निदेशक की ओर से इस संबंध में सभी प्राचार्यो को निर्देश भी जारी कर दिया गया है. जारी निर्देश के अनुसार अनुपस्थित होने वाले प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई भी की जाएगी.

जिस भी प्रशिक्षु की अटेंडेंस 100 फीसदी नहीं होगी उसके परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले 85 फीसदी उपस्थिति तक एग्जाम फाॅर्म भरने की अनुमति थी. जारी निर्देश का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संस्थान के प्राचार्य को दी गई है.

बायोमेट्रिक मशीन से प्रशिक्षुओं की अटेंडेंस लगेगी, जो निदेशालय से जुड़ा रहेगा. साथ ही सभी संस्थानों को रोजोना दोपहर 2 बजे तक अटेंडेंस अपडेट करके निदेशालय की भेजेगे. इससे निदेशालय के पास हर एक प्रशिक्षु की उपस्थिति की रिकार्ड रहेगा और इसे के बेस पर एग्जाम फाॅर्म भरने की अनुमति दी जाएगी. वहीं संस्थान से सभी कर्मचारी की भी अटेंडेंस बायोमेट्रिक मशीन से ही लगेगी.

बता दें ही अभी तक डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून 2023 में किया था और प्रोविजनल आंसर-की सितंबर के पहले सप्ताह में जारी की गई थी. डीएलएड के 30700 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2023 से शुरू होकर 27 फरवरी 2023 तक चली थी. अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की कोई डेट नहीं घोषित की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments