HomeBiharनेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा: कभी भी गिर सकती है नीतीश...

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा: कभी भी गिर सकती है नीतीश सरकार

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में त्राहिमाम जैसी स्थित है. नगर निगम कर्मी हड़ताल पर हैं और पटना में कूड़े का अंबार लगता जा रहा है. हड़ताल खत्म करने की दिशा में सरकार के स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में भाजपा तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास पांच विभाग है. नगर विकास विभाग के मंत्री भी तेजस्वी यादव हैं. नगर निगम कर्मियों की हड़ताल की वजह से राजधानी पटना अस्त व्यस्त है और चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुई है. लगातार छठे दिन भी निगम कर्मी हड़ताल पर डटे हैं. हड़ताल के कारण राजधानी पटना में सफाई का कार्य पूरी तरह बाधित है.

विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य के अंदर बढ़ रहे डेंगू के मामले ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने हालात पर चिंता व्यक्त की है. विजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव नगर विकास विभाग के मंत्री हैं, लेकिन सरकार के स्तर पर कोई पहल नहीं हो रही है. पटना में कूड़े का अंबार लग गया है. उपमुख्यमंत्री का विभाग लूट का अड्डा बन चुका है. प्रत्येक विभाग से हर रोज करोड़ों रुपए की वसूली हो रही है. बढ़ रहे डेंगू के मामले की भी चिंता सरकार को नहीं है. आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments