HomeBiharनीतीश कुमार कर्मचारियों की हाजिरी देखने ठीक 9.30 बजे सचिवालय पहुंच गए..फिर...

नीतीश कुमार कर्मचारियों की हाजिरी देखने ठीक 9.30 बजे सचिवालय पहुंच गए..फिर जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की राह पर हैं..केके पाठक स्कूलों को निरीक्षण कर शिक्षकों की हाजिरी काट रहे हैं तो मुख्यमंत्री अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी चेक करने पहुंच गय़े.वे आज औचक निरीक्षण करने ठीक सुबह 9.30 बजे सचिवालय पहुंच गए और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हाजिरी देखने लगे.

सीएम नीतीश कुमार के सचिवालय पहुंचने की सूचना से ही हड़कंप मच गया.कई विभाग के सीनियर अधिकारी भाग-भागे सचिवालय पहुंचे.वहीं मुख्यमंत्री कई विभागों में घूम घूम कर कर्मचारी और अधिकारियों की हाजरी का जायजा लिया है।इस निरीक्षण में कई कर्मचारी गायब मिले हैं.उम्मीद है कि इस निरीक्षण के बाद कई कर्मियों पर गाज गिर सकती है.

बताते चलें कि पुराना सचिवालय में कैबिनेट सचिवालय, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन समेत कई विभाग के दफ्तर हैं.इन सभी विभाग में बारी-बारी से नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया है.

औचक निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने आकर आज देखा है .हमें लगा कि कुछ लोग समय से नहीं आ रहे हैं.इसलिए हम यहां देखने आ गए हैं. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि हम सप्ताह में 3 दिन सचिवालय का इंस्पेक्शन करेंगे.यहां तीन दिन और दो दिन अपने सचिवालय में बैठेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments