लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आज दिल्ली में शरद पवार के आवास पर INDIA गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी और इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी (की बैठक होगी. मुम्बई में कमेटी बनाए जाने के बाद ये पहली बैठक है. शाम 4 बजे ये बैठक बुलाई गई है. मुंबई में पिछले 31 अगस्त और 1 सितंबर को 2 दिन तक चली बैठक के बाद इस कमेटी का ऐलान किया गया था. इसके अलावा भी कई कमेटी बनाई गई हैं. बिहार राजद से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू से मंत्री संजय झा इस मीटिंग में शामिल हो रहे हैं.
कोऑर्डिनेशन कमेटी और इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी (कोऑर्डिनेशन कमेटी और इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी एक ही कमेटी है) के अलावा कैंपेन कमेटी, मीडिया के लिए कमेटी, सोशल मीडिया के लिए कमेटी और रिसर्च के लिए अलग कमेटी बनाई गई है. लेकिन, कोऑर्डिनेशन कमेटी और इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी सबसे महत्त्वपूर्ण और सबसे ताकतवर कमेटी है. इंडिया गठबंधन की कोशिश है कि बीजेपी को 1 अगेंस्ट 1 के फॉर्मूले पर चुनौती दी जाए.
वन अगेंस्ट वन फॉर्मूला यानी एक लोकसभा सीट पर बीजेपी के एक उम्मीदवार के मुकाबले विपक्ष की तरफ से साझा एक उम्मीदवार देने की बात कही जा रही है. आज की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें सभी विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, सभी दल चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीटों पर अंतिम मुहर लगाई जाए. क्योंकि सीट बंटवारा ही सबसे कठिन काम होता है. इसको लेकर कई क्षेत्रीय दल के नेताओं ने अपनी राय भी रखी है. इसलिए आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.