लाइव सिटीज, नवादा: खबर नवादा से हैं,यहां बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मार हत्या कर दी..इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है। हत्या की यह वारदात वारिसलीगंज थाना थाना क्षेत्र के चंडीपुर की है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।मृतक युवक की पहचान चंडीपुर गांव के निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र गौतम कुमार बताया जाता है।इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दी है।
बेखौफ एक बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने युवक के सीने में एक गोली मारी है।मृतक युवक के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है ।फिलहाल युवक का हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ,पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है ।