HomeBiharसीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक ख़त्म, 33 महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर......

सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक ख़त्म, 33 महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर… जानें

लाइव सिटीज, पटना: बड़ी ख़बर आ रही है, जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई। CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे। बैठक में कुल 32 एजेंडो पर मुहर लगी।

पुनौराधाम मंदिर विकास के लिए कुल 72 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। गया जी धाम में धर्मशाला के निर्माण के लिए कुल 120 करोड़ 15 लाख 25 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है.  शहरी गरीबों के लिए सामाजिक जागरूकता, संस्थागत विकास एवं जीविकोपार्जन से जुड़ी तमाम योजनाओं को नगर निकाय में जीविका के माध्यम से कराने का फैसला लिया है।

नीतीश कैबिनेट ने छुट्टी कैलेंडर 2024 की मंजूरी दी है। 2024 के लिए सरकार के ऑफिस में छुट्टी और निगोसियेवल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत अवकाश की घोषणा की है। बिहार सरकार के कैलेंडर 2024 में कुल 56 दिन छुट्टी होगी, हालांकि रविवार की वजह से 6 छुट्टियां बर्बाद भी होंगी। कैलेंडर 2024 में बिहार राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों के तहत 15 दिन, ऐच्छिक छुट्टी कुल 20 दिन और एनआईए के तहत कुल 21 दिन छुट्टी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments