लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा के विशेष सत्र को लेकर पूरे देश में सियासत तेज हो गई है. इस बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मानसून सत्र के दौरान कई बिल ऐसे थे जो हंगामा के कारण सदन में पेश नहीं हो पाए थे और अब वैसे बिल सदन के पटल पर ले जाएंगे. इसको लेकर ही विशेष सत्र बुलाया गया है.
उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शनकी बात सामने आ रही है, लेकिन अभी तक हम लोगों को इसके बारे में कुछ पता नहीं है.संजय जायसवाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिस तरह कह रहे हैं कि वन नेशन वन इनकम की व्यवस्था भी केंद्र में बैठी सरकार को करना चाहिए. वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि किस तरह से वह डेढ़ सौ करोड़ के मकान को मात्र 4.5 लाख में खरीद लिए थे और किस तरह से उनके परिवार ने लगातार अपना इनकम बढ़ाया है.
संजय जयसवाल ने कहा कि देश की जनता को यह बताने का वह कष्ट करें कि किस तरह उन्होंने अपनी कमाई बढ़ाई थी और आज वह देश के लोगों की चिंता करते हैं. देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. विश्वास करके देश की बागडोर को जनता ने नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपा था, देश काफी आगे बढ़ चुका है