लाइव सिटीज, पटना: एम्स रोड एनएच 98 पर एक ट्रक ने ई रिक्शा को धक्का मार दिया. इस घटना में ई रिक्शा पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चालक बाल बाल बच गया. हादसे के बाद लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम करने का प्रयास किया और ट्रक को पकड़ने के लिए दौड़े मगर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. लोगों का कहना था कि एनएच 98 पर वाल्मिी के पास मुख्य मार्ग पर मिट्टी गिरा रखी है और सालों भर सड़क पर गंभीर जल जमाव लगा रहता है. जिस कारण हादसा हो रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटू कुमार संगत निवासी ई रिक्शा पर सवार हो कर जानीपुर जा रहा था. एम्स रोड वाल्मिी के पास एक ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने के साथ ही ई रिक्शा सड़क पर बिखर गया और उसमें सवार छोेटू कुमार भी सड़क पर गिर पड़ा. छाेटू कुमार को ट्रक ने रौंद दिया. जिस कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
हादसे में बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला हालांकि लोगों ने ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया. वहीं हादसे के बाद लोग हंगामा करने लगे लोगों का कहना था कि एम्स रोड पर जल जमाव की स्थिति सालों भर गंभीर बनी रहती है. इस मार्ग पर सालों भर जल जमाव के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.ऊपर से मुख्य मार्ग पर ही मिट्टी गिरा कर छोड़ दिया गया है. हादसे की जानकारी लगने के साथ ही मौके पर पुलिस पहुंची मगर लोगों के आक्रोश के कारण उससे शव उठाने से पीछे हट गई बाद में थानाध्यक्ष ने समझा कर शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.