लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज (25 अगस्त) दूसरा दिन है. कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली होनी है और आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. अंतिम परीक्षा शनिवार (26 अगस्त) को होगी. इन सबके बीच पहले दिन ही भारी अव्यवस्था देखने को मिली. सीवान, गया जैसे जिलों में कहीं बायोमेट्रिक सिस्टम फेल हो गया तो कहीं जाम के चलते सेंटर पर कुछ देरी से पहुंचने के चलते एग्जाम ही छूट गया.
आज दूसरे दिन भाषा विषय की परीक्षा होनी है. सबके लिए यह कॉमन है. हिंदी में 75 और अंग्रेजी में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं शनिवार को आखिरी दिन पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी पाली में उच्च माध्यमिक की परीक्षा ली जाएगी.
पूरे राज्य में गुरुवार को परीक्षा के पहले दिन 23 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आज भी दो पालियों में परीक्षा होगी.